वरिष्ठजनों को मतदान कराने पर मालवीय को मिला प्रशस्ति पत्र
उज्जैन | 80 वर्ष सेअधिक की उम्र केवरिष्ठजनों कोमतदान केंद्र तकलाने एवं ले जाने केदायित्व को सजगतासे निभाने वाले रवि मालवीय एवंउनकी संस्था डॉ. भीमराव अंबेडकरसाहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवंसामाजिक समिति उज्जैन की सराहनाकरते हुए सामाजिक न्याय मंत्रालयभोपाल से संदीप रजक (आयुक्त,निःशक्तजन, मध्यप्रदेश) को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया है। जानकारी इंजीनियरप्रकाश सिंह कीर ने दी।