top header advertisement
Home - उज्जैन << पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंह बोले-कार्यों की जांच कर रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालयों को भेजें

पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंह बोले-कार्यों की जांच कर रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालयों को भेजें


विभाग के अधिकारियों कोपीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश ​िंसंह नेशुक्रवार को आदेश दिए हैं कि पुरानेकार्यों को समय पर पूरा किया जाए।कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं रहे।गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखाजाए। निर्माण कार्यों की जांच कीजाए और वरिष्ठ कार्यालयों कोउनकी रिपोर्ट भेजी जाए।मंत्री िसंह इसके पहले परिवारसहित महाकाल की भस्मआरती मेंशामिल हुए। इसके बाद उन्होंनेकालभैरव व मंगलनाथ मंदिर मेंदर्शन व पूजन किया। इस दौरानपीडब्ल्यूडी, सेतु निगम आदिविभागों के अधिकारियों से निर्माणकार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंनेपुराने कार्यों को समय पर पूरा करनेके आदेश दिए। मंत्री बनने के बादपहली बार उज्जैन आए मंत्री सिंह नेकहा कि लोक निर्माण से लोककल्याण तक की यात्रा महाकाल केचरणों की कृपा से मंगलमय औरमंगलकारी हो, मप्र व जनता के हितमें हो, यही मांगा है। पीडब्ल्यूडीसीई योगेंद्र बागोले ने बताया किमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्तापर ध्यान देने के लिए कहा है। इसमेंउन्होंने निर्माण कार्यों की जांच केआदेश दिए हैं।

Leave a reply