बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अब 30 से घर-घर दस्तक
जिले में बच्चों के स्वास्थ्य के लिएअब घर-घर दस्तक दी जाएगी।दस्तक अभियान के द्वितीय चरणका आयोजन 30 जनवरी से 28फरवरी तक किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल नेबताया दस्तक अभियान वर्ष2023-24 के द्वितीय चरण केअंतर्गत बाल्यकाल में होने वालीबीमारियों में कमी लाने के लिए 9माह से 5 वर्ष तक की आयु वालेबच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन एघोल पिलाया जाएगा। अभियान केद्वितीय चरण का आयोजन 30जनवरी से 28 फरवरी के दौरानकिया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य एवंमहिला बाल विकास विभाग केमैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से5 वर्ष तक के बच्चों का विटामिन एअनुपूरण व दस्तक अभियान केप्रथम चरण में 6 माह से 5 वर्ष केचिह्नित एनीमिक बच्चों में डिजिटलहीमोग्लोबिनोमीटर से हीमोग्लोबिनकी फॉलोअप जांच कर प्रबंधन केलिए सेवाएं प्रदान की जाएगी।