top header advertisement
Home - उज्जैन << गुदरी चौराहा व्यापारी एसोसिएशन 22 जनवरी को करेगा लाइटिंग प्रतियोगिता

गुदरी चौराहा व्यापारी एसोसिएशन 22 जनवरी को करेगा लाइटिंग प्रतियोगिता


गुदरी चौराहा व्यापारी एसोसिएशन 22 जनवरीको रंगोली के साथ ही लाइटिंग प्रतियोगिता आयोजितकरेगा। संस्था के पदाधिकारी विकास खंडेलवाल नेबताया अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संस्था ने यह निर्णयलिया है। 22 जनवरी की शाम जिसकी दुकान परसबसे अधिक लाइटिंग रहेगी, उसे पुरस्कार दियाजाएगा। इसके अलावा पूरे चौराहे पर भगवा ध्वजलहराए जाएंगे। भजन संध्या भी होगी।

Leave a reply