कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत चुनाव की प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये विधानसभावार सेक्टर आफिसरों को नियुक्त किया
उज्जैन 19 जनवरी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान
प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन अजा के लिये जिले की सातों
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये सौंपे गये मतदान केन्द्रों के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त किये हैं।
नियुक्त सेक्टर आफिसर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र द्वारा समय-समय पर
जारी निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में सेक्टर
आफिसरों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सेक्टर आफिसर अपने
सेक्टर अन्तर्गत निर्देशिका में निर्दिष्ट कार्यों को समयावधि में पूर्ण कराकर निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी
सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को प्रस्तुत करेंगे। सेक्टर आफिसरों को सौंपे
गये दायित्वों के निर्वहन हेतु आयोग की वेब साइट से अद्यतन आदेश-निर्देशों का अध्ययन कर निर्वाचन
से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन करेंगे और सौंपे गये मतदान केन्द्रों पर 22 जनवरी तक सम्बन्धित
निर्वाचक नामावली का बीएलओ की उपस्थिति में वाचन करेंगे। साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि वाचन के
दौरान उस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा मतदाता उपस्थित हों।