श्री वीर हनुमान कार्तिक चौक पर राम लला की 500 दीपों से महाआरती होगी - 22 जनवरी को मनेगा राम उत्सव, राममय शृंगार दर्शन - कई तरह के फलों व मीठे-नमकीन पकवानों भोग वितरण
उज्जैन। स्वयं-भू प्राचीन दक्षिण मुखी श्री वीर हनुमान मंदिर महाकाल वन कुम्हारवाड़ा कार्तिकचौक पर 22 जनवरी को श्री राम लला की 500 दीपकों से महाआरती की जाएगी।
मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया भगवान राम 500 साल के बाद मंदिर में विराज रहे हैं। इस अवसर पर 500 दीपों से महाआरती करेंगे। वीर हनुमान जी के राममय शृंगार दर्शन होंगे। श्री राम लला की झांकी सजेगी। शाम 6 से 9 बजे तक शृंगार दर्शन, महाआरती के साथ भोग वितरण होगा। रंगीन रोशनी, रंगोली व जगमग दीपों की सजावट देखने को मिलेगी। श्री वीर हनुमान भक्त मंडल ने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।