शाप्रावि खलाना में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ
उज्जैन। शासकीय प्राथमिक विद्यालय खलाना जिला उज्जैन में शालेय वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शाला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
संस्था के शिक्षक बाबूलाल देपन के अनुसार मुख्य अतिथि संस्था प्रभारी शहजाद खान एवं विशिष्ट अतिथि रश्मि शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खेलकूद प्रतियोगिता, चम्मच रेस, रस्सी कूद, दौड़, खो-खो, मेंढक कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहजाद खान ने कहा कि शिक्षा से समाज एवं देश का विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता का रही रश्मि शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद से छात्र छात्राओं का बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक विकास होता है।
कार्यक्रम में अन्नपूर्णा शास्त्री, बाबूलाल देपन, अनीसा खान सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल देपन ने किया। आभार अन्नपूर्णा शास्त्री ने व्यक्त किया।