गढ़कालिका मंदिर से 20 जनवरी को निकलेगी धर्म जागरण कलश यात्रा
उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उज्जैन के प्रसिद्ध मां गढ़कालिका मंदिर से 20 जनवरी को विशाल धर्म जागरण कलश यात्रा निकाली जा रही है।
यह यात्रा मां गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ के नेतृत्व में निकाली जा रही है। जो प्रात: 11 बजे मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा मां गढ़कालिका मंदिर में पूजन-अर्चन के पश्चात प्रारंभ होगी जो पीपलीनाका, लाल बाई-फूल बाई मार्ग, उर्दूपुरा होकर वापस गढकालिका मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा में आगे तोप, 21 ढोल, नृत्य करने वाली 5 घोड़ियां, 1 बग्घी, 1 डीजे, ट्राली पर सजे रथ में भगवान श्री राम जी का विशाल चित्र निकाला जाएगा एवं महिलाएं सिर पर कलश रखकर निकलेगी।