जिले के मन्दिरों में साफ-सफाई अभियान एवं अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किये जा रहे अयोध्या पर आकर्षक रंगोली बनाई गई
उज्जैन 19 जनवरी। भगवान श्रीराम की अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के
ग्रामों में स्थित मन्दिरों में साफ-सफाई का अभियान निरन्तर चलाया जाकर जिला प्रशासन के साथ-साथ
ग्रामीणजनों के सहयोग से भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को जनपद
पंचायत घट्टिया के ग्राम बिछड़ौद खालसा और मालीखेड़ी में स्थित मन्दिरों में रंगोली बनाई गई। ग्राम
पंचायत नीलकंठ में स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर में विद्यार्थियों द्वारा अयोध्याधाम पर आकर्षक
रंगोली बनाकर सहभागिता की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में भक्तिमय कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी
तक प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे।