मतदाता दिवस की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, वोटर लिस्ट में नाम जुड़ाने के अब सिर्फ 3 दिन शेष
भोपाल- चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के उन मतदाताओं से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए कहा है। जो शिफ्ट हो गए हैं या जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। इसके साथ ही नए मतदाताओं को भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार पाने के लिए कहा गया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग।