top header advertisement
Home - उज्जैन << तेंदुआ की आशंका में वन विभाग की टीम ने ताजपुर में लगाया पिंजरा

तेंदुआ की आशंका में वन विभाग की टीम ने ताजपुर में लगाया पिंजरा


उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में ग्रामीणों ने तेंदुआ घूमने की शिकायत की है। वन विभाग की टीम ने बुधवार को गांव के बाहर खेत में पिंजरा लगाया है। हालांकि विभाग की टीम का कहना है कि गांव के आसपास लकड़बग्घा घूम रहा है।

बता दें कि ग्राम ताजपुर व आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी कि उनके गांव में तेंदुआ घूम रहा है। इस डर के कारण ग्रामीण खेतों में भी नहीं जा रहे हैं।
गांव के सरपंच ने भी अलर्ट जारी कर दिया था। सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। खेतों व पगडंडियों में पगमार्क मिले हैं। जिसकी जांच में सामने आया था कि जिस जानवर को तेंदुआ बताया जा रहा है वह लकड़बग्घा है। पगमार्क के आधार पर इसकी पुष्टि हुई है।

हालांकि इसके बाद भी ग्रामीण वन विभाग की बात नहीं मान रहें है। ग्रामीणों की आशंका को देखते हुए बुधवार को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गांव के बाहर खेत में पिंजरा लगाया है। जिसमें एक बकरी को बांधा गया है।

Leave a reply