शराब लेने नवासी को साथ लाया नाना, दुकान के बाहर से बालिका गायब
चिमनगंज थाने के सामने स्थित शराब दुकान के बाहर से सात साल की बालिका का अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालिका को लेकर उसका नाना विश्व बैंक कालोनी निवासी 60 वर्षीय पप्पू माथुरिया शराब दुकान पर गया था।
बाइक पर बैठा दिया था बालिका को
यहां वह बालिका को बाइक पर बैठाकर शराब लेने चला गया था। कुछ देर में जब लौटा तो बालिका नदारद मिली। पप्पू ने सोचा कि कोई परिचित उसे अपने साथ घर ले गया होगा। इसके बाद पप्पू अपने घर चला गया। वहां बालिका नहीं मिली तो हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी के फुटेज देख रही पुलिस
इसके बाद बालिका की तलाश शुरू की गई । मामले में पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।