सोयाबीन के भाव लगातारगिरने से मंडी आवक में भी कमी आगई
सोयाबीन के भाव लगातारगिरने से मंडी आवक में भी कमी आगई है। इन िदनों नुकसान वाले भाव केसाथ व्यापार किया जा रहा है। 4500की रेंज लंबे समय तक चलने वालीहै। इस समय रायडा नंबर वन परचलने से सोयाबीन की पूछपरख भीनहीं है। 1200 रुपए क्विंटल कानुकसान इस समय सोयाबीन में लगरहा है। मंडी कारोबारी अमर अग्रवालके अनुसार हाथ में व्यापार लेकरचलने वाले ही फायदे में हैं। मंडी में4441 से 4700 रुपए क्विंटल परसोयाबीन अधिक बिक रहा है।