top header advertisement
Home - उज्जैन << कंट्रोलरूम पर एसपी सचिन शर्मा नेकार्यालय में झाड़ू लगाकर सफाई की

कंट्रोलरूम पर एसपी सचिन शर्मा नेकार्यालय में झाड़ू लगाकर सफाई की


अयोध्या में 22 जनवरी कोश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कोलेकर मप्र शासन के धर्मस्व विभाग ने सभी विभागों में साफ-सफाई औरइमारतों पर विद्युत सज्जा का आह्वानकिया है। गुरुवार को पुलिस कंट्रोलरूम पर एसपी सचिन शर्मा नेकार्यालय में झाड़ू लगाकर सफाई की।इस दौरान पुलिस कंट्रोल के स्टाफ नेभी अपने कक्ष व परिसर में सफाई अभियान चलाया। आईजी अनिलसिंहकुशवाह ने पुलिसकर्मियों के साथसफाई की। पुलिस कंट्रोल रूम परविद्युत सज्जा भी कर दी गई। सभी थानेमें भी लाइटिंग लगवाई जा रही है, जो26 जनवरी तक रहेगी। दीप भी जलेंगे।

Leave a reply