नया गेहूं रिकॉर्ड तोड़ भाव 3601 रुपए में नीलाम
नया गेहूं रिकॉर्ड भाव परनीलाम हो गया। एक माह बाद नईआवक से रौनक लौटेगी। 3601 रुपएसे गेहूं का मंडी में मुहूर्त हो चुका है।गेहूं की क्वालिटी को लेकर किसानों मेंसंशय बना हुआ है। देखा जाए तोमौसम की कई बार मार पड़ने सेक्वालिटी खराब होने का खतरा बतायागया है। गांव रूपाखेड़ी के किसानकमल पटेल ने बताया बिगड़े मौसमसे पैदावार प्रभावित होगी। किसानोंको बंपर उपज मिलने की आशा थी,अब गेहूं कटाई के बाद पता चलेगाकि उपज कितनी बिगड़ी।