मांझी आदिवासी पंचायती समाज का परिचय सम्मेलन 21 को होगा
मांझी आदिवासीपंचायती समाज के तत्वावधानमें 34वां अखिल भारतीययुवक-युवती परिचय सम्मेलन21 जनवरी को होगा। अध्यक्षराकेश वर्मा के अनुसार चामुंडामाता मंदिर के पीछे स्थितप्रेमछाया परिसर में 21 जनवरीरविवार को दोपहर 12 से शाम5 बजे तक इस परिचयसम्मेलन का आयोजन कियाजाएगा। इसमें मध्यप्रदेश सहितदेश के अन्य हिस्सों से भीसमाज के लोग उपस्थित होंगे।