गोवर्धननाथ मंदिर में मनेगी दीपावली, गरबा महोत्सव भी
अयोध्या में भगवान श्रीरामललाकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनेजा रही है। इस उपलक्ष्य मेंगोवर्धननाथजी की हवेली सिंहपुरी में22 जनवरी को उत्सव मनाया जाएगा।मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी नेबताया संस्था संस्थापक विट्ठल नागरके नेतृत्व में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाके पावन दिवस पर श्रीवल्लभ वैष्णवमंडल, महिला मंडल और युवा मंडलके संयुक्त तत्वावधान में भव्य हटड़ी,दीपोत्सव, सांझी मनोरथ,आतिशबाजी, आकर्षक विद्युत सज्जाएवं गरबा रास के आयोजन होंगे।कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर नागर,चिराग शाह, अमर दिसावल, सौरभनागर, राजश्री दीसावल आदि ने इसआयोजन में राम भक्तों से सपरिवारशामिल होने का अनुरोध किया है।