चिडार समाज 22 कोघर-घर बनाएगा श्रीरामरंगोली, पुरस्कृत भी करेंगे
श्री चिडार समाज 22 जनवरीको घर-घर में श्रीराम रंगोली बनाएगा।अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर दीपोत्सव मनेगा।कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र गोईयाएवं मोहन चंदेल ने बताया समाजसंरक्षक पुरुषोत्तम मगरे के मार्गदर्शनएवं संचालक भगवानदास ब्रामनिया,प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व मेंभगवान श्रीराम पर आधारित श्रेष्ठरंगोली एवं चित्र बनाने वालों कोनकद पुरस्कार देंगे। समाज के बलरामचिड़ार, भगवानदास हनुमन्तैया,जमुनादेवी वर्मा, शिवदयाल बेलिया,रवि चंदेल आदि ने समाजजनों सेअनुरोध किया है कि सब अपने-अपनेघरों पर भगवान श्रीराम पर आधारितरंगोली आैर चित्र बनाए। साथ हीअयोध्या में हो रहे भगवान श्रीराम केप्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य मेंदीपोत्सव मनाए।