मंदिर की छत के लिए पूजन 22 को
महाकाल वाणिज्य केंद्र सेक्टर सी स्थित सनातनशिव एवं चमत्कारी हनुमान मंदिर के छत निर्माण का पूजनव अयोध्या में श्रीराम प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव काआयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। सनातन सेवाविकास समिति के अध्यक्ष ओम नाहटा व सचिव धीरेंद्रशर्मा ने बताया इस दिन रहवासी अपने घरों के सामने सुंदररंगोली बनाएंगे व प्रत्येक घर से पांच-पांच दीपक बगीचे केचारों ओर लगाए कर श्रीराम प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएंगे।शाम 7.30 बजे महाआरती होगी।