रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या परशहीद पार्क पर होगा हनुमान चालीसा पाठ
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्वसंध्या पर शहीद पार्क पर संस्था हम हिंदुस्तानी द्वारा धार्मिककार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी रविवारकी शाम 5 बजे शहीद पार्क से फ्रीगंज क्षेत्र में श्रीराम धुनयात्रा निकाली जाएगी। इसमें नगर के विभिन्न संगठनसम्मिलित होंगे। शाम 6 बजे से शहीद पार्क पर श्रीरामभजन संध्या होगी। कार्यक्रम संयोजक अजय भातखंडे,नीलेश जोशी आैर डॉ. राजेश पंड्या ने बताया इस अवसरपर 1990 और 1992 की कार सेवा में सम्मिलित होनेवाले नगर के 7 कारसेवकों का अभिनंदन भी किया जाएगा।कार्यक्रम की सहयोगी संस्था कोचिंग क्लासेसएसोसिएशन के जीएल परमार एवं कल्याण शिवहरे केअनुसार कार्यक्रम में युवाओं को श्रीराम जन्मभूमि आंदोलनसे भी अवगत कराया जाएगा। आखिरी में श्रद्धालुओं द्वारासामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।