थानों की सीमाओं कासीमांकन, पुलिस व ग्रामीणोंदोनों को होगी सुविधा
थानों की सीमाओं कासीमांकन, पुलिस व ग्रामीणोंदोनों को होगी सुविधा
मुख्यमंत्री के आदेश परथानों की सीमाओं का सीमांकनकरने के आदेश के बाद उज्जैनजिले में सीमांकन का कार्य पूर्ण होचुका है। पुलिस का रिस्पॉन्स टाइमकम करने के उद्देश्य से उज्जैन केगांवों का थाने से दूरी, जनसंख्या,आपराधिक दर, तहसील एवंन्यायालय के करीब लाने औरलोगो को ज्यादा दूरी तय नहींकरना पड़े, इसको ध्यान में रखतेहुए पुनर्गठन किया गया है।एसडीओपी सुनील वरकड़े नेबताया थाना क्षेत्र के ग्रामगुराड़िया सागा को थाना उन्हेलतथा ग्राम कचारिया, जोड़मालक्खाको थाना झारड़ा में शामिल कियागया। इसी प्रकार थाना राघवी केग्राम नीमखेड़ा को थाना झारड़ा मेंशामिल किया गया।