top header advertisement
Home - उज्जैन << बालाजी सरकार डेलनपुर में 22 को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बालाजी सरकार डेलनपुर में 22 को होंगे विभिन्न कार्यक्रम


नागदा-परग्राम डेलनपुर स्थित बालाजी सरकारमंदिर परिसर में अयोध्या में 22 जनवरीको रामलला के बाल स्वरूप विग्रह कीस्थापना के दौरान मंदिर परिसर मेंसुंदरकांड एवं भजन कार्यक्रम सहितविभिन्न आयोजन होंगे। डेलनपुरबालाजी सरकार में विराजित संतमधुसूदन दास महाराज ने बताया 22जनवरी को मंदिर में सुंदरकांड होगा।तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षकरंगोली तथा मंदिर की विशेष साजसज्जा की जाकर अयोध्या में रामललाके विग्रह की स्थापना की खुशी मेंभंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं केसहयोग से होगा। महंत मधुसूदन दासने श्रद्धालुओं से आयोजन में उपस्थितहोकर धर्मलाभ का अनुरोध किया है।

Leave a reply