top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष ने कीसमीक्षा

कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष ने कीसमीक्षा


मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्षहेमंत तिवारी गुरुवार को पहुंचे और मंडल द्वारा संचालितयोजनाओं की विस्तृत समीक्षा जिला पंचायत सभाकक्ष में की गई।तिवारी ने मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृतजानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कर्मकार मंडल का उद्देश्यअंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभदिलवाना है। महापौर मुकेश टटवाल ने बैठक में कहा कि ऐसे हितग्राहीजिनके पास श्रमिक डायरी रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभप्राप्त किया है। उन्हें एक लाख रुपए का लाभ और दिया जाएगा।

Leave a reply