top header advertisement
Home - उज्जैन << मक्सी रोड के बजरंगनगर में राजू पिता मांगीलाल जाटव 60साल ने फांसी लगा ली

मक्सी रोड के बजरंगनगर में राजू पिता मांगीलाल जाटव 60साल ने फांसी लगा ली


मक्सी रोड के बजरंगनगर में राजू पिता मांगीलाल जाटव 60साल ने फांसी लगा ली। वृद्ध का शव घर में फंदे पर लटका मिला।सूचना मिलने पर पंवासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव कोपोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया किवृद्ध पुताई का काम करता था और यहां बेटी मोना के यहां करीब 10साल से रह रहे थे। मूलत: इंदौर के निवासी थे और शराब के आदी थे।

Leave a reply