खेलो इंडिया में माधवसाइंस कॉलेज की अर्पिता नेजीता कांस्य पदक
शासकीय माधव विज्ञानमहाविद्यालय की छात्रा अर्पिता आंजनाने योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारास्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवंखेल विभाग मध्यप्रदेश शासन केसहयोग से जबलपुर में आयोजितयोगासन अस्मिता खेलो इंडियारिदमिक लीग प्रतियोगिता में रिदमिकपेयर इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करकांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में8 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।इसमें मध्यप्रदेश उपविजेता रहा। अर्पिताके कांस्य पदक जीतने पर प्राचार्य डॉ.अर्पण भारद्वाज, आईक्यूएसी प्रभारीडॉ. कल्पना सिंह, क्रीड़ा अधिकारीसंजीत राय, रासेयो जिला संगठक डॉ.प्रदीप लाखरे, डॉ. शशि जोशी आदि नेहर्ष जताया।