हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पत्नी की मदद से चाकू अड़ा युवक से पर्स और मोबाइल लूटा
चामुंडा माता मंदिर के समीप पशुपतिनाथ मंदिर मार्ग पर बाइक से जा रहे युवक को महिला ने हाथ देकर लिफ्ट के बहाने रोका व इतने में उसका हिस्ट्रीशीटर पति भी आ गया। दोनों ने मिलकर युवक को चाकू अड़ाकर उससे पर्स व मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद दोनों भागने लगे तो युवक ने शोर मचाया तो लोगों ने मदद कर महिला-पुरुष को पकड़ा व देवासगेट पुलिस के हवाले किया। फरियादी अभिषेक पिता ओमप्रकाश मकवाना 17 जनवरी की रात लूट की घटना का उस वक्त शिकार हुआ, जब वह सुदामानगर निवासी दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था।
इस दौरान रोशनी खान पति शाकिब उर्फ चीना ने हाथ देकर रोका। अभिषेक रुका, इतने में महिला का पति हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाकिब उर्फ चीना निवासी सम्राटनगर भी आ गया व युवक को चाकू अड़ाकर उससे पर्स व मोबाइल छीन लिया। लोगों की मदद से पकड़ाए चीना व रोशनी पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। इसी तरह उक्त महिला ने बीमा अस्पताल मार्ग पर एक व्यक्ति को लिफ्ट के बहाने लूटा था व जिसमें दोनों जेल गए थे। देवासगेट पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पर्स व नकदी 600 रुपए जब्त कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया।