top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन-मक्सी रोड होगा फोरलेन, भोपाल की एजेंसी डीपीआर करेगी तैयार

उज्जैन-मक्सी रोड होगा फोरलेन, भोपाल की एजेंसी डीपीआर करेगी तैयार


उज्जैन-मक्सी मार्ग फोरलेन होगा। इसके लिए शासन ने डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए हैं। भोपाल की एजेंसी डीपीआर तैयार करेगी। इस मार्ग के विस्तारीकरण को सिंहस्थ 2028 की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। मार्ग फोरलेन होने से आवागमन में सुविधा तो होगी ही दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। उज्जैन-मक्सी मार्ग की लंबाई 36.50 किमी है। वर्तमान में यह टू-लेन है। इसे फोरलेन किया जाएगा। शासन ने इस संबंध में मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) को पत्र जारी किया है।

इसमें उक्त मार्ग की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि डीपीआर हाइवे इंजीनियरिंग कंसल्टेंट भोपाल तैयार करेगी। इसी महीने में इसका काम शुरू होने की उम्मीद हैं। इसके बाद वित्तीय स्वीकृति व टेंडर की प्रक्रिया के बाद काम शुरू होगा। इस मार्ग के बनने से उज्जैन-मक्सी तक का सफर तो सुलभ होगा शाजापुर पहुंचने में भी मदद मिलेगी।

Leave a reply