विधायक डॉ.चौहान और कलेक्टर श्री सिंह नागदा-खाचरौद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए
उज्जैन 18 जनवरी। गुरूवार को नागदा-खाचरौद के विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान और
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह नागदा-खाचरौद के ग्राम दुपड़ावदा में आयोजित विकसित भारत संकल्प
यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देने और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का
लाभ दिलवाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। ग्राम दुपड़ावदा में
आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। यहां लगाये गये काउंटर में विभागवार
योजनाओं की जानकारियों के साथ-साथ हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य भी किया जा रहा है। इसके
अतिरिक्त यहां बीपी और शुगर की जांच भी नि:शुल्क की जा रही है। गांव के सभी लोग इसका लाभ
अवश्य लें। साथ ही ऐसे पात्र हितग्राही जो किसी कारणवश शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित
रह गये हैं वे अपने आवेदन शिविर में अवश्य दें।
इसके अतिरिक्त ऐसी महिलाएं जो स्व-सहायता समूह बनाना चाहती हैं, उनके भी आवेदन यहां
प्राप्त किये जा रहे हैं। विधायक डॉ.चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव और सहायक, जो लोग कम
पढ़े-लिखे हैं, उनके आवेदन तैयार करने में सहयोग करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासन के
विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन के बीच में उपस्थित हुए हैं। जनमानस को शासकीय योजनाओं का
लाभ शत-प्रतिशत मिले, तभी हमारा संकल्प पूरा होगा। इसमें आमजन भी अपना सहयोग प्रदान करें।
ग्रामीणजन अपने गांव में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।