अंगारेश्वर महादेव मंदिर में 101 ब्राह्मणों ने किया श्री राम कीर्तन
उज्जैन। अयोध्या में होने जा रही श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर उज्जैन के प्रसिद्ध श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को 101 ब्राह्मणों ने श्री राम कीर्तन किया।
श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर के शासकीय पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में 101 ब्राह्मणों ने भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव के समक्ष बैठकर एक साथ सस्वर भगवान श्री राम का कीर्तन एवं श्री राम की स्तुति की। पंडित रोहित उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर भगवान का पूजन-अर्चन किया व समापन में आरती कर प्रसादी वितरित की गई।