15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ दिसंबर से शुरू हुआ खरमास समाप्त हुआ, 16 जनवरी से विवाह की शहनाईयां गूंजना हुई प्रारंभ
उज्जैन- 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ दिसंबर से शुरू हुआ खरमास समाप्त हो गया है। एक माह के लिए विवाह समारोह पर लगा विराम अब हट चुका है। 16 जनवरी से विवाह की शहनाईयां गूंजना प्रारंभ हो चुकी हैं। अब यह शहनाईयां 15 मार्च तक गुजेंगी। विवाह के लिए 15 मार्च तक शुभ मुहूर्त हैं।