फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से कहा- पहचाना औरचाकू मारे, पकड़ाए तो बोले- गफलत में मारा
भरतपुरी क्षेत्र में बुधवार दोपहरपिरामल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी केब्रांच मैनेजर मनीष शर्मा 27 सालनिवासी कृष्णा पार्क पर चाकू सेहमला किया गया। हमलावर चार कीसंख्या में आए व प्रदूषण नियंत्रणबोर्ड कार्यालय के समीप खड़े ब्रांचमैनेजर से पूछा- पहचाना व इतने मेंमारपीट करते हुए चाकू से एक केबाद एक दो वार किए व भागनिकले।
घटना की सूचना मिलते हीएसपी सचिन शर्मा जिला अस्पतालपहुंचे व घायल से बात कर घटनाकी जानकारी ली।माधवनगर पुलिस सीसीटीवीफुटेज के आधार पर हमलावरों को तलाश रही थी, इस बीच नानाखेड़ा थाना में उनके सरेंडर होने की बात सामने आई लेकिन नानाखेड़ाटीआई कमल निगवाल ने कहा कि आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ाहै।
आरोपियों को बाद में माधवनगर पुलिस के हवाले कर दिया, जहांरात तक हमलावर विजय परमार निवासी मालीखेड़ी घट्टिया, ईश्वर दाहिमा निवासी वीर सावरकर प्याऊ मार्ग, सोनू उर्फ शीतल निवासी सांदीपनिनगर व गोपाल प्रजापति निवासी भैरवगढ़ मार्ग से पुलिस पूछताछ कर रही थी।
गाड़ी सीजिंग का विवाद भी बताया जा रहाफरियादी हाउसिंग फाइनेंस में फ्रीगंजशाखा में ब्रांच मैनेजर है। पुलिस द्वारा येबताया गया कि हमलावरों का हाल ही मेंफाइनेंस गाड़ी को सीजिंग करने परविवाद हुआ था। जबकि अस्पताल मेंएसआई प्रेम मालवीय ने घायल कोहमलावरों के फुटेज दिखाए तो उसनेकहा कि हमलावरों को नहीं पहचानताऔर न ही दो दिन पूर्व मेरा ऐसा किसीसे विवाद हुआ।
हमलावरों द्वारा किसी और टारगेट किया जाना थालेकिन गफलत में मनीष पर हमला करने की बात भी पूछताछ मेंपुलिस से कही गई है। इस संदर्भ में एसपी सचिन शर्मा ने बताया किगफलत भी हो सकती है लेकिन अभी कारण स्पष्ट नहीं है वआरोपियों से पूछताछ कराई जा रही है।