top header advertisement
Home - उज्जैन << सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच कलेक्टर नेजानी प्रक्रिया, कहा- शिप्रा को स्वच्छ रखें

सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच कलेक्टर नेजानी प्रक्रिया, कहा- शिप्रा को स्वच्छ रखें


सदावल स्थित नगर निगम द्वारासंचालित ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बुधवार को निरीक्षण करते हुएप्लांट की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारीप्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशितकिया कि शिप्रा नदी में गंदा पानी न मिले, यहसुनिश्चित किया जाए।सदावल स्थित नगर निगम द्वारा संचालितट्रीटमेंट प्लांट जहां शहर के सीवरेज पानी काट्रीटमेंट किया जाकर पुनः उपयोग किया जाताहै।

कलेक्टर सिंह को यहां अधिकारियों द्वाराप्लांट की कार्य प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गईएवं बताया कि नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानोंपर पंप हाउस पाइपलाइन नेटवर्क संचालित है।शहर के प्रमुख नालों को शिप्रा नदी में मिलने सेरोकने के लिए इंटरसेप्शन चेंबर अर्थन डेम केमाध्यम से रोक कर पाइपलाइन के माध्यम सेसीवरेज पानी को नजदीकी पंप हाउस के समीपमें लाया गया है तथा उसे पंपिंग कर सदावलट्रीटमेंट प्लांट पर भेजा जाता है, जहां से उसेनिर्धारित मानकों पर ट्रीटमेंट पश्चात उपयोगकिया जा रहा है।

कलेक्टर ने निर्देशित किया किशिप्रा नदी में गंदा पानी किसी भी परिस्थिति मेंन मिले। यह शत प्रतिशत सुनिश्चित कियाजाए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आरएसमंडलोई, पीएचई कार्यपालन यंत्री एनकेभास्कर, जनसंपर्क अधिकारी अहमद रईसनिज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply