top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्ञान मंदिर नयापुरा में धूमधाम से मनाया गुरु सप्तमी महोत्सव

ज्ञान मंदिर नयापुरा में धूमधाम से मनाया गुरु सप्तमी महोत्सव


ज्ञान मंदिर नयापुरा में धूमधाम से मनाया गुरु सप्तमी महोत्सव

श्रेयांसनाथ राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर नयापुरामें श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी की 197वींजन्म जयंती और 117वां स्वर्गारोहण दिवस गुरु सप्तमी महोत्सव मनाया गया।त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पगारिया और राजेंद्र पटवा ने बताया कि गुरुदेवकी रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुईज्ञान मंदिर पहुंची, जो धर्मसभा में परिवर्तित हुई।यहां सर्वप्रथम धूप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यहां विभिन्न महानुभावों ने गुरुके गुणों की व्याख्या कर गुणानुवाद किया गया।नवयुवक तरूण परिषद की अगुवाई में मंदिर कोआकर्षक सजाया गया।

बहु परिषद ने रंगोलीबनाई। महिला परिषद ने पूरे मंदिर पर दीपक सेरोशनी की। अतिथि विधायक अनिल जैनकालूहेड़ा थे। स्वागत श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेशपगारिया, राजमल चत्तर, प्रकाश गादिया, कपिलसकलेचा, पारस गादिया, अतुल चत्तर, मांगीलालडांगी आदि ने किया। दोपहर में राजेंद्र सूरीश्वरजीकी गुरुपद पूजन पगारिया परिवार ने और गुरुसप्तमी की भक्ति एवं आरती का लाभ विजयसुभाष नरेंद्र पारस गादिया परिवार ने लिया।

Leave a reply