नगर कीर्तन का महापौर, निगम अध्यक्ष ने स्वागत किया
सिखों के दसवें गुरु गोबिंदसिंह के 357वीं जन्म वर्षगांठ प्रकाशपर्व बुधवार को मनाया गया। इसअवसर पर सिख समाज द्वारा शहर केविभिन्न मार्गों से नगर कीर्तन निकालागया, जिसका स्वागत महापौर मुकेशटटवाल, निगम अध्यक्ष कलावतीयादव, पार्षद गजेंद्र हिरवे सहितगणमान्य नागरिकों द्वारा फ्रीगंज स्थितग्रांड होटल के यहां से पुष्प वर्षा करस्वागत किया गया।