विश्वविद्यालय में मैथड्स ऑफ पर्ल फार्मिंग पुस्तक का विमोचन
विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला की डॉ. शिवी भसीन द्वारा रचित पुस्तक मैथड्स ऑफ पर्ल फार्मिंग काविमोचन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृहमें बुधवार को किया गया। पुस्तक की रचयिता डॉ. भसीन ने बताया यह पुस्तक मोती पालन की विधि, उसमें उपयोग में आने वाली मूलभूत आवश्यकताआदि का वर्णन करती है। यह पुस्तक विस्तार सेमोती पालन में होने वाले खर्च, लाभ और उसकीविधि के दौरान ली जाने वाली सावधानियों का भीवर्णन करती है।
उन्होंने यह पुस्तक अपने सीनियरस्व. डॉ. अरविंद शुक्ला को समर्पित की। विक्रमविवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय नेकहा गत कुछ वर्षों में विक्रम विवि के शिक्षकों नेशोध, अनुसंधान एवं पुस्तक लेखन के क्षेत्र में कईनए कीर्तिमान हासिल किए हैं।
मुख्य अतिथि निगमकी सभापति कलावती यादव थीं। इस अवसर परकुलसचिव अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो.शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकाय केसंकायाध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा, प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ.सलिल सिंह और शिक्षक डॉ. संतोषकुमार ठाकुर,डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. शीतल चौहान, डॉ. त्रिपाठीऔर इंजीनियर अंजली उपाध्याय उपस्थित थे।