लक्ष्य के विरुद्ध 78.86 प्रतिशतकी प्रगति करने पर प्रशंसा की
नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधियोजनांतर्गत उल्लेखनीय कार्य करते हुएलक्ष्य के विरुद्ध 78.86 प्रतिशत कीप्रगति की है। संचालनालय, नगरीयप्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादवने निगम आयुक्त आशीष पाठक एवंपीएम स्वनिधि योजना का कार्य कर रहेसभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों कीप्रशंसा की है।नगरीय विकास एवं आवास विभागअंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भारतसरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है।
योजना का उद्देश्य शहरी पथ विक्रेताओंका सामाजिक एवं आर्थिक विकासकरना है। योजना में संचालनालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा दिएगए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करतेहुए उल्लेखनीय कार्य किया गया एवंलक्ष्य के विरुद्ध 78.86 प्रतिशत कीप्रगति की है।
निगम आयुक्त पाठक नेअपर आयुक्त आरएस मंडलोई एवंउनकी पूरी टीम जो पीएम स्वनिधियोजना का कार्य कर रहे उन्हें उल्लेखनीयकार्य की बधाई दी एवं कर्मचारियों कीसराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भीइसी निष्ठ एवं समर्पण से कार्य करते हुएउत्कृष्ट स्थान प्राप्त करेंगे।