top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्षिप्त महिला को आगररोड पर कार ने कुचला

विक्षिप्त महिला को आगररोड पर कार ने कुचला


आगर रोड पर चक कमेड़के समीप अज्ञात वाहन ने एकमहिला को कुचल दिया, जिसकीमौके पर ही मौत हो गई। चिमनगंजथाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बतायामहिला विक्षिप्त थी व कुछ समय सेआगर रोड क्षेत्र में देखी जा रहीथी। स्थानीय लोगों ने उसके बारे मेंसूचना दी व संभवत: अज्ञात कारसे एक्सीडेंट हुआ है। शव कोपोस्टमार्टम के लिए अस्पतालभिजवा दिया है व अज्ञात वाहन केबारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a reply