top header advertisement
Home - उज्जैन << अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहतकॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहतकॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया


अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम केतहत शासकीय माधव महाविद्यालय में स्वच्छता अभियानचलाया गया। अभियान में महाविद्यालय के सभीविभागध्यक्षों और प्राध्यापकों ने अपने विभागों की सफाईकी। अभियान का मार्गदर्शन प्राचार्य जेएल बरमैया ने किया।महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस केस्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता काअभियान चलाया। ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता।

आयोजनआइक्यूएसी की प्रभारी डॉ. अल्पना उपाध्याय, एनसीसीअधिकारी कैप्टन डॉ. मोहन निंमोले एनएसएस अधिकारीममता पंवार, डॉ नीरज सारवान, डॉ. जफर महमूद,डॉ.नीलिमा वर्मा, डॉ. केशव मणि शर्मा, डॉ. बीएस अखंड,डॉ. संजीव शर्मा, डॉ.अंशु भारद्वाज, डॉ.अल्पना दुभाषे, डॉ.मृदुल चंद्र शुक्ला सहित विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

Leave a reply