जीप चोरीके मामले में एसआई समेतचार पुलिसकर्मी लाइन अटैच
थाने से टीआई की जीप चोरी करनेके मामले में एसआई देवीलालपाटीदार, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंहराठौर, आरक्षक याकूब और आरक्षकनीरज चौहान की लापरवाही सामनेआई है। प्रभारी एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दियाहै, वहीं उज्जैन आईजी ने रतलामडीआईजी को जांच सौंपी है।
गाड़ीचुराने वाले आरोपियों इरफान खानऔर शादाब खान पर भी चोरी केसाथ ही नकली पुलिस बनकरधमकाने की धाराएं बढ़ाने की तैयारीकी जा रही है।सोमवार रात 12.30 बजे थाने मेंपुलिस सोती रही और बदमाश थाने मेंघुसकर टीआई की जीप चुरा ले गए।