top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवाएं देने वाले पुलिस व निगम कर्मियोंका बोहरा समाज ने किया सम्मान

सेवाएं देने वाले पुलिस व निगम कर्मियोंका बोहरा समाज ने किया सम्मान


खाराकुआं स्थित स.हसनजी बादशाह मौला कीदरगाह के उर्स के अवसर पर थाना खाराकुआं, कोतवालीपुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगरनिगम के कर्मचारियों ने भी सेवाएं दी। भारतीय जनता पार्टीके मुस्तफा ए पीठावाला ने यह बात कही।

मुल्ला अब्बासभाई के नेतृत्व में बोहरा समाज के सोशल ग्रुप के सदस्यअमीर भाई अत्तर वाला, हुसैन अत्तर वाला, जुल्फिकारमलोला वाला, शब्बीर सकरु वाला, हुसैन कपड़ा वाला,हातिम पीठावाला आदि सदस्यों ने थाना खाराकुंआ एवंसेंट्रल कोतवाली थाना स्टॉफ सदस्यों का सम्मान किया।इसी प्रकार जोन 3 नगर-निगम के वार्ड 23 के दरोगा वमैट अब्दुल हमीद व अरविंद, निगम के प्रकाश विभागप्रभारी मुस्ताक खान का सम्मान किया गया।

Leave a reply