top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वामी शांतिस्वरूपानंद राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए आज अयोध्या जाएंगे

स्वामी शांतिस्वरूपानंद राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए आज अयोध्या जाएंगे


चारधाम मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामीशंतिस्वरूपानंद गिरि जी महाराज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा केलिए 18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे कार से चारधाममंदिर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करंगे। पं. रामलखन शर्माने बताया चारधाम के बटुकों द्वारा ​स्वस्तिवाचन कियाजाएगा।

ट्रस्ट की ओर से सत्यनारायण जयसवाल, डॉ.पुरुषोत्तम व्यास, तरुण मित्तल, पं. परमानंद शर्मा, राजेश करेसहित भक्त स्वामीजी का स्वागत करेंेगे। स्वामीजी सेझांसी और लखनऊ पहुंचेंगे, जहां भक्तों द्वारा स्वामीजी कास्वागत किया जाएगा। वे 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।22 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Leave a reply