top header advertisement
Home - उज्जैन << जिलाअस्पताल के कायाकल्प का अंतिममूल्यांकन (फाइनल असेसमेंट)22 जनवरी को

जिलाअस्पताल के कायाकल्प का अंतिममूल्यांकन (फाइनल असेसमेंट)22 जनवरी को


संभाग के सबसे बड़े जिलाअस्पताल के कायाकल्प का अंतिममूल्यांकन (फाइनल असेसमेंट)22 जनवरी को होगा। इसके लिएराज्यस्तरीय टीम अस्पताल कीव्यवस्थाओं की पड़ताल करेगी। टीमके आगमन को लेकर अस्पतालप्रशासन तैयारी में जुट गया है।इसमें मुख्य रूप से स्टाफ कोआपस में सामंजस्य रखने औरइंफेक्शन मुक्त चिकित्सा पर फोकसकिया जा रहा है, ताकि टीम केसामने बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।नेशनल क्वालिटी एश्योरेंसस्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के मानकोंपर जिला अस्पताल के खरा नहींउतरने और नंबर कम आने कोदेखते हुए इस बार जिला अस्पतालप्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहाहै।

टीम में सतना, भिंड व उमरियाके डॉक्टर्स की टीम द्वारा अस्पतालकी स्वास्थ्य सेवाओं की पड़तालकरने से पहले चिकित्सकीयसेवाओं में सुधार किया जा रहा है,जिसके लिए ट्रेंड स्टाफ की ड्यूटीलगाई गई है और 24 घंटे केइमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी गई है।सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा नेबताया टीम के आगमन को देखतेहुए जिला अस्पताल प्रशासनएनक्यूएएस में क्वालिफाई के लिएस्टाफ को ट्रेंड किया जा रहा हैऔर पूर्व में हुई गलती को नहींदोहराया जाए, इस पर फोकसकिया जा रहा है।

Leave a reply