भारतीय सर्व सेन समाज केचुनाव वनखंडी हनुमान मंदिर परिसरमें हुए
भारतीय सर्व सेन समाज केचुनाव वनखंडी हनुमान मंदिर परिसरमें हुए। इसमें शिवनारायण झाला कोसर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना।वीरेंद्र परमार को सचिव व सुरेशचंद्रसोलंकी को कोषाध्यक्ष बनाया। साथही अन्नकूट समिति, सेन जयंतीमहोत्सव समिति, युवा समिति सहितविभिन्न समितियों का गठन किया।सुरेशचंद्र सोलंकी ने बताया तयकिया कि इस वर्ष 5 मई को सेनजयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसदौरान संयोजक शेखर श्रीवास,सहसंयोजक मनोहर परमार, प्रेमचंदयादव, संरक्षक आरएल वर्मा, सीकेसोलंकी, उमेश भाटी, उपाध्यक्षआरपी वर्मा मौजूद थे।