चाणक्यपुरी में आयोजितसात दिवसीय श्रीराम कथा
अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा केअवसर पर वार्ड 48 नानाखेड़ा चाणक्यपुरी में आयोजितसात दिवसीय श्रीराम कथा में बुधवार कोश्री धाम वृंदावन के महाराज रसिकानंदनजी ने शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग कीकथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रोता हर्षित होउठे।
अमित माथुर ने बताया महाराज नेकथा सुनाते हुए कहा आमतौर पर जहांदेवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना करदेते थे पर यह शिव का विवाह था, जिसमेंसभी ने अपने सारे झगड़े भुलाकर एकसाथ आने का मन बनाया। भूत, पिशाच भीबराती बनकर पहुंचे।