top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन इंजीनियर सोसायटी उज्जैन चैप्टर कीनवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

जैन इंजीनियर सोसायटी उज्जैन चैप्टर कीनवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ


जैन इंजीनियर सोसायटी चैप्टर परिवार कीकार्यकारिणी में नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय छाजेड़,कोषाध्यक्ष ललित सिरोलिया एवं सचिव संजय श्रीश्रीमालसहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने नए कार्यकाल के लिएशपथ ग्रहण की।

अतिथि संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्रसिंह जैनएवं ट्रस्टी महेंद्र पहाड़िया के साथ साथ सेंट्रल जोन चेयरमैनआरसी जैन एवं ट्रस्टी अतुल जैन थे। फाउंडेशन सचिवनिकेतन सेठी एवं अभय सेठिया ने सदस्यों को शपथदिलवाई। अध्यक्ष छाजेड़ ने आगामी कार्यकाल की रूपरेखाप्रस्तुत की। संचालन मनीष जैन और दीपक जैन ने किया।आभार शैलेंद्र जैन ने माना।

Leave a reply