top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक ‎‎विक्रमोत्सव मनाया जाएगा

जिले में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक ‎‎विक्रमोत्सव मनाया जाएगा


जिले में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक ‎‎विक्रमोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान‎ कई कार्यक्रम होंगे। 8 मार्च को विश्व ‎‎प्रसिद्ध नृत्यांगना हेमा मालिनी द्वारा शिव‎ पर केंद्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ‎दशहरा मैदान पर दी जाएगी। 9 अप्रैल ‎को गुड़ी पड़वा पर महाकाल शिव‎ ज्योति अर्पणम के तहत रामघाट पर 25 ‎‎लाख दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। 1 ‎‎अप्रैल से 6 अप्रैल तक त्रिवेणी सभागार‎ एवं विक्रम कीर्ति मंदिर में पौराणिक‎ फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव भी ‎होगा। इसमें एशिया, दक्षिण अमेरिका, ‎‎अफ्रीकी देशों की पौराणिक फिल्मों का ‎‎प्रदर्शन किया जाएगा।‎

विक्रमोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम‎रूप देने के लिए बुधवार को ‎संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल की ‎अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त‎ जानकारी सामने आई। बैठक में बताया ‎‎गया कि विक्रमोत्सव में स्थानीय ‎‎प्रतिभाशाली कलाकारों को भी अपनी ‎‎प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर ‎दिया जाएगा। बैठक में सांसद अनिल ‎‎फिरोजिया, विधायक अनिल जैन‎ कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती‎ यादव, महापौर मुकेश टटवाल, ‎कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे।‎

विक्रम व्यापार उद्योग मेले का आयोजन
विक्रमोत्सव के दौरान एक महीने तक विक्रम व्यापार उद्योग मेले का आयोजन होगा। बैठक में बताया गया कि‎ इस मेले को ग्वालियर व्यापार मेले की तरह ही भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। मेले के लिए जमीन का‎ चिह्नांकन किया जा रहा है। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि उद्योग विभाग एवं एमएसएमई विभाग के ‎‎अधिकारियों के समन्वय से ‎‎मेले का आयोजन होगा। मेले ‎‎में इलेक्ट्रिक एवं व्हीकल, ‎‎ऑटोमोबाइल के ‎‎अलग-अलग सेक्टर रहेंगे। ‎‎

सांसद अनिल फिरोजिया ने‎‎ सुझाव दिया कि शिप्रा क्रिकेट‎‎ अकादमी में मेले का ‎‎आयोजन किया जाए। ‎‎कालिदास अकादमी में ‎‎हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम की‎ ‎दुकानें लगाई जाएं। हथकरघा‎ ‎उद्योग को भी प्रोत्साहन देते ‎‎हुए भैरवगढ़ प्रिंट, चंदेरी एवं ‎‎महेश्वरी साड़ी को भी जगह ‎‎मिले।

विधायक अनिल जैन‎‎ कालूहेड़ा ने कहा कि ‎‎ऑटोमोबाइल और अन्य ‎‎प्रोडक्ट की भी प्रदर्शनी ‎‎लगाई जाए। सभापति ‎‎कलावती यादव ने कहा कि‎‎ व्यापार मेले में आने वाले ‎‎व्यापारियों की सूची अभी से ‎‎तैयार कर ली जाए। दुकानों ‎‎का आवंटन ऑनलाइन ही ‎‎किया जाएं।‎

Leave a reply