कलेक्टर ने सदावल ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
सदावल स्थित नगर निगम द्वारा संचालित ट्रीटमेंट प्लांट जहां शहर के सीवरेज पानी का ट्रीटमेंट किया जा कर पुनः उपयोग किया जाता है, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया यहां अधिकारियों द्वारा उन्हे प्लांट की कार्य प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई एवं बताया कि उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर पंप हाउस पाइपलाइन नेटवर्क संचालित है। शहर के प्रमुख नालो को क्षिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए इंटरसेप्शन चेंबर अर्थन डैम के माध्यम से रोक कर पाइपलाइन के माध्यम से सीवरेज पानी को नजदीकी पंप हाउस के समीप में लाया गया है तथा उसे पंपिंग कर सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पर भेजा जाता है जहां से उसे निर्धारित मानकों पर ट्रीटमेंट पश्चात् उपयोग किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षिप्रा नदी में गंदा पानी किसी भी परिस्थिती में ना मिले यह शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।