नगर निगम द्वारा मंदिरों में विशेष सफाई अभियान
उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शहर के मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन मंदिरों में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करते हुए मंदिरों की विशेष सफाई की जा रही है।
बुधवार को बुधवार को वार्ड क्रमांक 03 स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर, वार्ड क्रमांक 04 अंतर्गत गायत्री नगर स्थित हमनुमान मंदिर में विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, क्षेत्रीय पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़, एवं क्षेत्रवासियों द्वारा एवं 24 खम्बा माता मंदिर, ढाबा रोड़ स्थित गेबी साहब हनुमान मंदिर, वार्ड 39 स्थिात बालाजी मंदिर में निगम की सहयोगी संस्था के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई कार्य करते हुए उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।