विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लाभांवित हो रहे हितग्राही
उज्जैन 17 जनवरी। उज्जैन जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा
निरन्तर निकाली जा रही है। यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी
योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर
लाभांवित भी हो रहे हैं। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा एग्री ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान
ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रधानमंत्री के सन्देश वेन के माध्यम से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बोरखेड़ाभल्ला, ग्राम पंचायत खजुरिया कुमावत, सेकड़ी सुल्तान और पिपलौदापंथ
में शिविर लगाये गये। ग्राम बोरखेड़ाभल्ला में पशुपालन विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के
अन्तर्गत शिविर में काउंटर लगाये गये। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं
ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा भी काउंटर
लगाये जाकर हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। कृषि विभाग द्वारा ग्राम सेकड़ी सुल्तान और
पिपलौदापंथ में विभिन्न शासकीय योजनाओं का विवरण किसानों को दिया गया। साथ ही ई-कृषि यंत्र
अनुदान योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।