top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रमोत्सव का आयोजन 1 मार्च को होगा 9 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे

विक्रमोत्सव का आयोजन 1 मार्च को होगा 9 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे


उज्जैन 17 जनवरी। आगामी एक मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैन जिले में विक्रमोत्सव का आयोजन
किया जायेगा। एक मार्च से 9 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 8 मार्च को विश्व
प्रसिद्ध नृत्यांगना हेमा मालिनी द्वारा शिव पर केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दशहरा मैदान में की
जायेगी। वहीं एक अप्रैल से 6 अप्रैल तक त्रिवेणी सभागार एवं विक्रम कीर्ति मन्दिर में पौराणिक फिल्मों
का अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें एशिया, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीकी देशों की
पौराणिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस बार विक्रमोत्सव में पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध पुरलिया
छाऊ नृत्य एवं मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध गोण्ड ठाट्या नृत्य की प्रस्तुति भी की जायेगी। दर्शक भक्ति
भावना से अभिभूत होंगे, क्योंकि विक्रमोत्सव में भक्ति गायन से लेकर कृष्ण एवं भगवान श्रीराम पर
आधारित नाटक का भी प्रस्तुतीकरण होगा। विश्व पटल पर अवन्तिका विषय पर विमर्श भी होगा तथा
महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान में वेद अंताक्षरी का भी आयोजन किया जायेगा। 9 अप्रैल को गुड़ी
पड़वा पर महाकाल शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत रामघाट पर 25 लाख दीपक जलाये जायेंगे।
विक्रमोत्सव के कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिये बुधवार को संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल की
अध्यक्षता में विक्रमोत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई।

Leave a reply